Top 10 useful product for new born baby, नन्हे मेहमान के लिए शीर्ष 10 उपयोगी प्रोडक्ट
Top 10 useful product for new born baby, नन्हे मेहमान के लिए शीर्ष 10 उपयोगी प्रोडक्ट
बच्चे के जन्म के बाद घर के प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, क्योंकि जन्म से पूर्व तो सिर्फ प्लानिंग बस की जा सकती है, असली जिममेदारी तो बच्चे के जन्म होने के साथ प्रारंभ होती है। ऐसे में बच्चों के लिए आरामदायक उचित सामग्री का चयन एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है।
आज के लेख में हम बच्चों के लिए उपयोगी और आरामदायक सामग्री आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, जिससे कि आपको अपने बच्चे के लिए सामग्री के चुनाव करने में ज्यादा मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
लेख में आगे हम 10 ऐसे प्रोडक्ट बताने जा रहे हैं जो नवजात बच्चे के लिए बेहद जरूरी और उपयोगी होंगे। नन्हे मेहमान के लिए शीर्ष 10 उपयोगी प्रोडक्ट
1 Clothes for newborn baby (नवजात बच्चे के लिए कपड़े)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि नवजात बच्चों की त्वचा बेहद ही नाजुक होती है। ऐसे में बच्चे के माता-पिता को बहुत ही ध्यानपूर्वक बच्चे के लिए कपड़े का चुनाव करना चाहिए। कपड़े खरीदते समय बच्चे की त्वचा को ध्यान में रखकर मुलायम और हल्के कपड़े लेना चाहिए। जिससे कि बच्चे को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो। बच्चों की त्वचा को ध्यान में रखकर बनाये गये कपड़े आप ऑनलाईन भी मंगा सकते हैं।
2 Baby bed and crib (बच्चे को सुलाने के लिए बिस्तर व पालना)
नवजात बच्चे को सुलाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प पालना होता है। जिसमें मुलायम कपड़े का बिसतर रखना चाहिए। पालना बच्चों के लिए काफी सुरक्षित होता है, इससे बच्चे के गिरने का डर नहीं रहता। आजकल बाजार में कई तरह के अलग अलग डिजाईन में पालना उपलब्ध हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार पालने का चुनाव कर सकते हैं।
3 Mosquito net (मच्छरदानी)
नवजात बच्चे को हर प्रकार की सुरक्षा प्रदान किया जाना चाहिए। इसी कड़ी में मच्छरदानी भी आवश्यक सामग्री की सूची में शामिल होना चाहिए। क्योंकि बच्चे की मुलायम त्वचा में मच्छर के काटने से दाने आ सकते हैं साथ ही मलेरिया होने का भी डर बना रहता है। इसलिए आप बच्चे को जहां भी सुलायें उसके अनुसार बेहतर मच्छरदानी का चुनाव करना चाहिए।
4 Bath Tub (बाथ टब )
नवजात बच्चों के लिए उपयोगी और जरूरी सामग्री की सूची में बाथ टब को भी आवश्यक रूप से शामिल किया जाना चाहिए। क्योंकि नवजात बच्चे को नहलाना एक बहुत ही कठिन काम है। बाथ टब का उपयोग करके बच्चे को नहलाने में सहूलियत होगी। बाथ टब भी बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं, आप अपनी पसंद और सुविधा के अनुसार बाथ टब ले सकते हैं।
5 Towel for newborn baby (नवजात बच्चे के लिए तौलिया )
बच्चे के लिए तौलिया एक जरूरी सामग्री है, तौलिया एकदम मुलायम से लेना चाहिए जिससे कि बच्चे की त्वचा में कोई नुकसान हो।
6 Oil for newborn baby massage (नवजात बच्चे की मालिश के लिए तेल)
नवजात बच्चे के शारीरिक विकास के लिए मालिश किया जाना नितांत आवश्यक होता है। ऐसे में बच्चे की त्वचा को ध्यान में रखकर चिकित्सकीय प्रमाणित तेल ही मालिश के लिए उपयोग में लाना चाहिए। डॉक्टर द्वारा सुझाया गया तेल बच्चो के लिए लाभकारी होता है।
7 Skin care products for baby (बच्चे के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट)
बच्चों की देखभाल बहुत ही महत्वपूर्ण है। साथ ही नवजात बच्चे की त्वचा काफी मुलायम होती है, जिसे अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। हमेशा ही नवजात बच्चे के लिए चिकित्सकीय प्रमाणित ब्राण्ड से ही स्किन केयर प्रोडक्ट चुनना चाहिए। स्किन केयर प्रोडक्ट के अंतर्गत - साबुन, शैम्पू, तेल, क्रीम, बॉडीलोशन, पाउडर आते हैं, जो कई ब्राण्ड में बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं। आप चाहें तो डॉक्टर से भी सलाह लेकर इन प्रोडक्ट का उपयोग कर सकते है अथवा स्वयं ही चिकित्सकीय प्रमाणीकरण देखकर प्रोडक्ट ले सकते हैं।
8 Diaper (डायपर)
आजकल नवजात बच्चे के लिए डायपर एक आवश्यक सामग्री में शामिल है। नवजात बच्चे दिन में कई बार टॉयलेट करते हैं, ऐसे में बार-बार डायपर बदलने की आवश्यकता होती है। डायपर लेने से पूर्व ध्यान रखना चाहिए कि डायपर बच्चे की स्किन के लिए नुकसानदेह तो नहीं है, डायपर टाईट तो नहींे हैं अथवा किसी ब्राण्ड विशेष का डायपर त्वचा में नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा है।
9 Digital thermometer for newborn (नवजात बच्चे के लिए डिजिटल थर्मामीटर)
नवजात
बच्चे
के जन्म के बाद हमेशा घर में एक डिजिटल
थर्मामीटर रखना चाहिए, क्याोंकि शुरुआती दिनों में बच्चों
को बुखार, जुकाम होने की संभावना आम बात भी है । घर में थर्मामीटर रहने से आप
समय- समय बच्चे का तापमान चेक कर सकते हैं और तापमान बढ़ने पर उसे डॉक्टर को दिखा सकते हैं।
10 Socks for newborn (नवजात बच्चे के लिए मोजे)
नवजात बच्चों की त्वचा मुलायम होती है। गरमी के मौसम में एसी, कूलर की हवा से भी नवजात बच्चे को जुकाम हो सकता है और सर्दी के मौसम में तो हो ही सकता है। ऐसे में बच्चों को सुलाने से पूर्व मोजे पहनाया जाना चाहिए।
नवजात बच्चे के लिए अच्छे ब्राण्ड के बेबी प्रोडक्ट ऑनलाईन खरीद सकते हैं, ये आपको आसान तरीके से आपके घर तक पहुंचकर मिल जाते हैं, यदि आप अपने बच्चे के लिए कोई प्रोडक्ट ऑनलाईन खरीदना चाहते हैं तो BUY NOW पर क्लिक करें -
Post a Comment
0 Comments