Smart Gadgets for Smart Home : Smart Gadgets का उपयोग कर बनायें अपने घर को स्मार्ट होम
Smart Gadgets : नमस्कार दोस्तों आज हम कुछ ऐसे गेजेट के बारे में बात करेंगे जिनके उपयोग से आप अपने घर को स्मार्ट होम बना पायेंगे। दरअसल होम ऑटोमेशन का कॉनसेप्ट भारत के लिए नया ही है, अब तक इस तरह की तकनीक का उपयोग भारत में कम लोगों द्वारा ही किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अधिकतर लोग इस प्रकार के कॉनसेप्ट से बिलकुल अनजान हैं और कुछ लोगों को इस प्रकार के कॉन्सेप्ट के बारे में पता तो है लेकिन वे इस दुविधा में रहते हैं कि अपने घर को स्मार्ट होम बनाने के लिए किस प्रकार से शुरूआत करें। Smart Gadgets for Smart Home
Smart Gadgets, Smart Home, home improvement tips, Gadgets, smart home gadgets india, smart technology for home, latest smart gadgets, useful gadgets
Smart Gadgets for Smart Home
दोस्तों ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि आज का समय टेक्नॉलॉजी का है, वर्तमान समय में पूरी दुनिया समेत भारत के अधिकतर लोग गैजेट और तकनीक का इस्तेमाल करते हैं और उन्हीं पर निर्भर भी रहते हैं। होम ऑटोमेशन का कॉनसेप्ट भारत के लिए नया ही है, अब तक इस तरह की तकनीक का उपयोग भारत में कम लोगों द्वारा ही किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अधिकतर लोग इस प्रकार के कॉनसेप्ट से बिलकुल अनजान हैं और कुछ लोगों को इस प्रकार के कॉन्सेप्ट के बारे में पता तो है लेकिन वे इस दुविधा में रहते हैं कि अपने घर को स्मार्ट होम बनाने के लिए किस प्रकार से शुरूआत करें। आज के इस लेख में हम कुछ खास गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके स्मार्ट होम के सपने को साकार करने में आपकी मदद करेंगे। साथ ही आपके अधिकतर कामों को आसान करेंगे।
स्मार्ट होम के लिए इंटरनेट की आवश्यकता
दोस्तों इंटरनेट के बिना स्मार्ट होम की कल्पना करना भी बेकार होगा, स्मार्ट होम की चाह रखने वालों के लिए ये अति आवश्यक है कि उनके घर में शानदार स्पीड का इंटरनेट कनेक्शन हो। स्मार्ट होम के लिए उपयोग किये जा रहे गैजेट्स का प्रदर्शन आपके इंटरनेट की स्पीड पर ही निर्भर करता है। यदि आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी होगी तो आपके गैजेट्स का प्रदर्शन बेहतर होगा और यदि आपका इंटरनेट स्लो है तो गैजेट्स का प्रदर्शन भी स्लो होगा अथवा कार्य ही नहीं करेगा।
Smart Gadgets for Smart Home
Smart Speaker (स्मार्ट स्पीकर )
दोस्तों एक स्मार्ट होम के लिए सर्वप्रथम स्मार्टस्पीकर का होना आवश्यक है, एक स्मार्ट स्पीकर हमारे लिए काफी सारे काम कर सकता है, जैसे कि स्मार्ट स्पीकर हमारे कहने पर गाना चला सकता है, हम जिससे बात करना चाहें उसको कॉल कर सकता है, इसके साथ ही घर की लाईट, टीव्ही को भी हमारे कहने पर बंद या चालू कर सकता है। एक स्मार्ट स्पीकर लगभग वो सभी काम कर सकता है, जो एक स्मार्टफोन से किया जाना संभव है। स्मार्ट स्पीकर काफी सारी कंपनियां द्वारा बनाया जा रहा है, उनमें से कुछ इस प्रकार हैं –
गूगल होम मिनी, अमेजॉन
ईको डॉट , यूफी जिनी आदि। जिन्हें आप उपलब्ध लगभग सभी ईकॉमर्स वेबसाईट से आसानी से खरीद सकते हैं।
स्मार्ट स्पीकर ऑनलाईन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें -
BUY NOW
Smart Surveillance Camera (स्मार्ट सर्विलांस कैमरा)
दोस्तों आज के समय में लगभग सभी अपने घरों तथा ऑफिसों में सी.सी.टी.व्ही. केमरा लगवाना जरूरी समझते हैं, ऐसे में यदि आप स्मार्ट होम की चाह रखते हैं तो आपके लिए साधारण सी.सी.टी.व्ही. केमरा लगवाना एक अच्छा विकल्प नहीं हो सकता। एक स्मार्ट होम के लिए घर के मेन गेट पर, बच्चों के कमरों में, लिविंग रूम में और बच्चों के खेलने वाले स्थान जैसे घर के महत्वपूर्ण स्थानों में एक सर्विलांस कैमरा लगाना आवश्यक है। दोस्तों ये सर्विलांस कैमरा को स्मार्टफोन या टेबलेट से आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। एक सर्विलांस कैमरा हमरी नजरों को मजबूती प्रदान करता है, मतलब कि हम घर के सभी महत्वपूर्ण हिस्सों पर अपनी नजर बनाये रख सकते हैं।
स्मार्ट स्पीकर ऑनलाईन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें -
BUY NOW Smart Bulb (स्मार्ट बल्ब)
दोस्तों एक स्मार्ट होम के लिए स्मार्ट लाईट का होना भी जरूरी है। स्मार्ट लाईट बल्ब लगे होने से घर की सारी लाईट को आसानी से एक ही डिवाइस की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। लाईट की रोशनी को अपनी जरूरत के अनुसार कम या ज्यादा किया जा सकता है।
स्मार्ट बल्ब ऑनलाईन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें -
BUY NOWSmart Switch (स्मार्ट स्विच)
दोस्तों स्मार्ट गैजेट्स को प्रबंधित करने के लिए स्मार्ट स्वीच का होना आवश्यक है, हालाकि ये स्मार्ट स्विच काफी महंगे होते हैं। स्मार्ट स्विच में मोशन सेंसर होते हैं। मोशन सेंसर की वजह से आप जिस कमरे में होते हैं वहां की लाइट स्वचलित रूप से स्वत: जल जाती है और बाहर जाने के बाद वह स्वत: बंद हो जाती है।
स्मार्ट स्वीच ऑनलाईन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें -
BUY NOW Connector Accessory (कनेक्टेड अक्सेसरी)
दोस्तों स्मार्ट होम के लिए कनेक्टेड गैजेट्स भी आवश्यक है, इन गैजेट्स की मदर से टीवी के साथ दूसरे कमरे में रखे स्पीकर को कनेक्ट कर सकते हैं। जिससे कि स्मार्टफोन के बिना भी अपने टीवी या स्पीकर को आपके मसपसंद विडियो चलाने की कमांड दे सकते हैं। अक्सेसरी की मदद से आप लाइट, स्पीकर और अपने टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं।
कनेक्टेड अक्सेसरी ऑनलाईन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें - BUY NOW
IOT Devices (आईओटी डिवाइस)
दोस्तों आईओटी डिवाइस के अंतर्गत वाशिंग मशीन, गीजर, ऐसी जैसी मशीने आती हैं। इन सभी डिवाइसों को आप फोन की मदद से कहीं से भी चालू या बंद कर सकते हैं। यह सभी डिवाइसें इंटरनेट के माध्यम से कनेक्टेड की जाती हैं।
आईओटी डिवाइस ऑनलाईन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें - BUY NOW
अमेजोन से मोबाईल एसेसरीज लेने के लिए यहां क्लिक करें - BUY NOW
Post a Comment
0 Comments